13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत स्काउट और गाइड से जुड़ने की जरूरत

भारत स्काउट और गाइड से जुड़ने की जरूरत तसवीर-6-समापन समारोह को संबोधित करते उपविकास आयुक्ततसवीर-7-समारोह में भाग लेते प्रतिभागीस्काउट और गाइड का राज्य प्रशिक्षण शिविर का समापन बेगूसराय (नगर). ओमर बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड का सात दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह […]

भारत स्काउट और गाइड से जुड़ने की जरूरत तसवीर-6-समापन समारोह को संबोधित करते उपविकास आयुक्ततसवीर-7-समारोह में भाग लेते प्रतिभागीस्काउट और गाइड का राज्य प्रशिक्षण शिविर का समापन बेगूसराय (नगर). ओमर बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड का सात दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता जिला सचिव सुभाषचंद्र सिंह ने की़ इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त कंचन कपूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पूर्व विज्ञान शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि मेरे स्कूल के दिनों में स्काउट एवं गाइड का बहुत बड़ा महत्व है. उस वक्त प्रमाणपत्र दिये जाते थे एवं इस प्रमाणपत्र से ही प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं अन्य विभागों में अतिरिक्त अंक जोड़ कर छात्र-छात्राओं को लाभ मिलता था, जो आज भी बदस्तूर जारी है. उन्होंने आज भी स्काउट गाइड का प्रचार-प्रसार कर छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि हम मनुष्य हैं, इसलिए हमें मानव सेवा सर्वोपरि समझना आवश्यक है. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र नारायण सिंह ने शिविर के कार्यकलापों को देख कर मान लिया कि वास्तव में आज के युग में भारत स्काउट और गाइड से जुड़ने की आवश्यकता है. इस मौके पर राज्य प्रशिक्षक जयकृष्ण यादव, देवी गांगुली, सहायक प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह, हरिकांत चौधरी समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर विभिन्न जिलों के कुल 100 प्रशिक्षणार्थियों में हिटलर कुमार सिंह, चतुरानन यादव, आशुतोष, पंकज, अश्विनी, प्रभा, रंभा, गौरी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें