27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत युवकों ने थाना परिसर में मचाया उत्पात

नशे में धुत युवकों ने थाना परिसर में मचाया उत्पात साहेबपुरकमाल. नशे में धुत दो युवकों ने रविवार को थाना परिसर में जम कर उत्पात मचाया और थानाध्यक्ष के साथ ही दुर्व्यवहार किया. दोनों युवकों ने न सिर्फ थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी की बल्कि हाथापाई पर भी उतारू हो गया. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने […]

नशे में धुत युवकों ने थाना परिसर में मचाया उत्पात साहेबपुरकमाल. नशे में धुत दो युवकों ने रविवार को थाना परिसर में जम कर उत्पात मचाया और थानाध्यक्ष के साथ ही दुर्व्यवहार किया. दोनों युवकों ने न सिर्फ थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी की बल्कि हाथापाई पर भी उतारू हो गया. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने दोनों युवकों को हिरासत में लेेकर थानाध्यक्ष के निर्देश पर मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल ले गया. थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जबरन छोड़ने का दबाव बनाते हुए दोनों ने वरदी उतरवा देने तक चेतावनी दी है. जबकि हम कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही वाहन छोड़ने की बात पर अड़े थे. दोनों युवक की पहचान खगड़िया जिले के रहीमपुर की सरपंच पिंकी देवी परिवार का सदस्य शंभू यादव और उसका सहयोगी भूषण यादव के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें