खोदावंदपुर (बेगूसराय) . प्रखंड की सागी पंचायत के चलकी सागी डीह ईंट सोलिंग पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसका पुत्र बाल -बाल बच गया. मृतका की पहचान छौड़ाही प्रखंड की साहपुर पंचायत स्थित मिल्की गांव निवासी स्व जवाहर महतो की पत्नी विमला देवी के रूप में की गयी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, अवर निरीक्षक अमर नाथ सिंह पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संदर्भ में मृतका के पुत्र छोटू कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपनी मां को साइकिल पर बिठा कर डॉक्टर के पास ले जा रहा था. रास्ते में पीछे से अज्ञात वाहन ठोकर मार कर कुचलते हुए निकल गया. मैं दूर गड्ढे में जा गिरा और बच गया. इस मामले में खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 237/13 दर्ज किया गया है. साहेबपुरकमाल संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के बोलबम पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को दोपहर बाद मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रू प से घायल हो गया. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जाता है कि सनहा नया टोला निवासी सौदागर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार और कालेश्वर महतो का 16 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार मोटरसाइकिल से कुरहा जा रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के समीप मैजिक गाड़ी की चपेट में आ जाने के कारण बिक्रम कुमार की मौत हो गयी, जबकि सुशील कुमार गंभीर रू प से घायल हो गया. थानाप्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि नमक महंगा होने के कारण उसे खरीदने जाने के क्रम में हादसा हुआ.
सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
खोदावंदपुर (बेगूसराय) . प्रखंड की सागी पंचायत के चलकी सागी डीह ईंट सोलिंग पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसका पुत्र बाल -बाल बच गया. मृतका की पहचान छौड़ाही प्रखंड की साहपुर पंचायत स्थित मिल्की गांव निवासी स्व जवाहर महतो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement