गढ़हारा : में शनिवार को घरेलू गैस सिलिंडर लीकेज होने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में रेलकर्मी की पत्नी भी झुलस गयी. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे न्यू कॉलोनी क्वार्टर संख्या 317 मेें खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर लीक कर गया. इससे देखते- ही- देखते आग की लपटों से पूरा कमरा धू-धू कर जलने लगा.
इसमें रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कमरा के अंदर रेलकर्मी कैलाश मंडल की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल का इलाज उपमंडलीय अस्पताल, गढ़हारा में कराया जा रहा है.
घटना को लेकर पूरे कॉलोनी परिक्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.