खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र की बाड़ा पंचायत अंतर्गत तेतराही गांव में रास्ते को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट की घटना हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जख्मी हुए लोगों में बैजू यादव, जनार्दन यादव, योगेंद्र यादव, उमेश यादव, लक्ष्मी यादव, महेश यादव समेत अन्य लोग घायल हुए.
सभी घायलों को खोदाबंदपुर पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी है. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का वातावरण बना हुआ है.