Advertisement
बदहाल है अतिरिक्त पीएचसी
नावकोठी (बेगूसराय) . लाखों की लागत से स्थापित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरा नकारा साबित हो रहा है. पंचायत के मुखिया गणोश पोद्दार बताते हैं कि यहां डॉक्टर कभी -कभी आते हैं. एक नर्स पर यह अस्पताल निर्भर है. 30 हजार जनसंख्या के पोषक क्षेत्र में यह अस्पताल अवस्थित है. ए गेड नर्स अन्यत्र प्रतिनियोजित […]
नावकोठी (बेगूसराय) . लाखों की लागत से स्थापित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरा नकारा साबित हो रहा है. पंचायत के मुखिया गणोश पोद्दार बताते हैं कि यहां डॉक्टर कभी -कभी आते हैं. एक नर्स पर यह अस्पताल निर्भर है. 30 हजार जनसंख्या के पोषक क्षेत्र में यह अस्पताल अवस्थित है. ए गेड नर्स अन्यत्र प्रतिनियोजित हैं. यहां प्रसव सेवा आरंभ की गयी थी, जो दो माह बाद बंद हो गयी. यहां के बीमार लोगों, प्रसव के लिए महिलाओं को नावकोठी या बखरी ले जाना पड़ता है. एंबुलेंस सेवा भी ठप है. आयुष चिकित्सक प्रेम चंद कुमार बताते हैं कि इस अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी करते हैं. मुखिया गणोश पोद्दार ने स्वास्थ्य केंद्र की सेवा दुरुस्त करने की मांग सीएस से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement