13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात नागा की मौत के बाद क्षेत्र में सक्रिय था उक्त अपराधी

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला अपराध एवं अपराधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. यहां के अपराधियों के पास एक से एक बढ़ कर एक हथियार अब भी है. इसके द्वारा अपराधी विभिन्न तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल होते रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लिए भी बेगूसराय के अपराधी हमेशा […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला अपराध एवं अपराधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. यहां के अपराधियों के पास एक से एक बढ़ कर एक हथियार अब भी है. इसके द्वारा अपराधी विभिन्न तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल होते रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लिए भी बेगूसराय के अपराधी हमेशा सिरदर्द बनते रहे हैं.

हालांकि अपराधियों पर नकेल कसने में जिला पुलिस प्रशासन की टीम कोई कसर नहीं छोड़ती है. इसी का नतीजा होता है कि पुलिस को समय-समय पर बड़ी सफलता भी हाथ लगते रही है. इसी कड़ी में बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव से एके 56 के साथ दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर में कुख्यात अपराधकर्मी नागा नरेश का साढू श्रवण कुमार उर्फ टिट्टू एवं सूरज चौधरी उर्फ नेपला उर्फ सूरजा स्वचालित हथियार एके 56 के साथ कोई अपराध करने के लिए घूम रहा है.

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मो इस्लाम, पुलिस अवर निरीक्षक रतेश कुमार रतन, पुलिस अवर निरीक्षक रवींद्र प्रसाद, मुमताज अली, आजादी राम, अनिल कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई करते हुए एके 56 के साथ उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. एसपी ने बताया कि इस संबंध में बलिया थाना कांड संख्या 370/15 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

एसपी ने बताया कि अपराधी श्रवण कुमार उर्फ उर्फ टिट्टू पूर्व में चार हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास, डकैती जैसे अपराधों में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि दूसरे अपराधी सूरज चौधरी उर्फ नेपला पर बलिया थाना कांड संख्या 200/10, 58/11, 78/11, 81/11, 23/12, 176/12, 7/13, 73/13 के तहत नामजद हैं. वहीं अपराधी श्रवण कुमार पर बलिया थाना कांड संख्या 2/03, 217/03, 218/03, 225/04, 21/05 के तहत नामजद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें