बेगूसराय (नगर) : नीतीश कुमार के द्वारा पांचवीं बार मुख्यमंत्री के द्वारा शपथ लेने के बाद से ही जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी कि सीएम श्री कुमार की इस बार की पारी में किस तरह की कार्यशैली होगी. नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के साथ यह […]
बेगूसराय (नगर) : नीतीश कुमार के द्वारा पांचवीं बार मुख्यमंत्री के द्वारा शपथ लेने के बाद से ही जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी कि सीएम श्री कुमार की इस बार की पारी में किस तरह की कार्यशैली होगी. नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के साथ यह साबित कर दिया कि बिहार में कानून का शासन स्थापित होगा.
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. पांचवीं पारी के पहले दिन सीएम श्री कुमार ने विभिन्न जिलों के डीएम व एसपी को टास्क देते हुए किसी भी कीमत में लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी है. इसका असर बेगूसराय में भी पहले दिन देखने को मिला.
चौकस दिखी पुलिस की टीम : सीएम नीतीश कुमार के द्वारा टास्क देने के चंद घंटे बाद ही बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी देखी गयी.
ट्रैफिक व्यवस्था हो या फिर पुलिस गश्ती अभियान हो हर जगहों पर पुलिस की तत्परता देखी गयी. जगह-जगह लोगों पर पैनी नजर, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों के अलावे अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की विशेष चौकसी इस बात को साबित कर रहा था कि बिहार के सीएम श्री कुमार किसी भी कीमत में कानून व्यवस्था में लापरवाही देखना पसंद नहीं करेंगे.
हर हाल में कानून का शासन स्थापित हो : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालयों में अब वैसे पुलिस पदाधिकारियों को खैर नहीं होगी, जो अपने कार्य में लापरवाही दिखाते हैं. पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मी ही थाने से लेकर जिला मुख्यालय तक देखे जायेंगे.
जानकार सूत्रों के अनुसार सीएम ने सभी एसपी को हर हाल में कानून का शासन स्थापित करने का निर्देश दिया है. अपराध एवं अपराधियों से ताल्लुकात रखनेवाले लोगों काे किसी भी कीमत में नहीं बख्शने का फरमान जारी किया गया है.
बताया जाता है कि इसी के तहत आरक्षी अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों व अन्य पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगर कार्य में किसी भी प्रकार की चूक हुई, तो हम भी कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे. सरकार के निर्देश के आलोक में सभी थानाध्यक्षों को कांडों की मॉनीटरिंग करने, कार्य के दौरान एक्टिव रहने, पुलिस गश्त तेज करने समेत अन्य कई निर्देश दिये गये है.
पदाधिकारियों को भी कार्यशैली में बदलाव लाने का दिया निर्देश : नयी सरकार ने पहले ही दिन जिलाधिकारी व एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने जनता के कार्य को अहमियत देते हुए किसी भी कीमत में कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी. इसके तहत जिला प्रशासन ने भी अपने पदाधिकारियों को कार्यशैली को लेकर कई टास्क दिये.
सरकार के पहले दिन के कामकाज को लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में भी शनिवार होने के बावजूद गहमागहमी देखी गयी.