गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र में दीपावली की रात अलग-अलग पंचायतों में आग लगने की घटनाओं में तीन घर सहित लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. कौरेय पंचायत के वार्ड संख्या सात में लालपरी देवी व पुत्र शंभू राम के घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
इस घटना में चार बकरियां भी जलकर मर गयी. सीओ राजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी मो जाबेद ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर गढ़पुरा गांव के वार्ड संख्या 12 में विधवा मदीना खातून के घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.