साहेबपुरकमाल .प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी मैच का समापन हो गया. कबड्डी के फाइनल मैच में मंगलवार को स्पोर्टिग क्लब, बीहट ने दरियारपुर, पटना को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. हजारों दर्शकों के बीच दोनों टीमों की महिला खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बेगूसराय के समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ स्वस्थ समाज का निर्माण करता है, बल्कि यह देश की तरक्की का मजबूत आधार भी है. इसलिए गांवों में भी खेल का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि खेल भी कई अवसर प्रदान करता है. श्री सिंह ने ग्रामीण अभिभावकों से बच्चों में खेल-कूद की संस्कृति विकसित करने का भी आह्वान किया. दो दिवसीय महिला कबड्डी प्रबतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है. बेटी भी बेटा से कम प्रतिभावान नहीं रह गयी हैं. वे हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. इसलिए अब बेटा-बेटी में भेद करना अनुचित होगा. महिला कबड्डी प्रतियोगिता में महनार और बरौनी की टीमों ने भी भाग लिया था, जो लीग मैच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थीं. लीग मैच में विजयी बीहट और दरियापुर की टीम के बीच फाइनल में भिड़ंत हो गयी, जिसमें बीहट ने 11 और पटना ने 10 अंक प्राप्त किये. मौके पर रेफरी परमानंद सिंह, एसपी सिंह, अमरेशा पासवान, अशोक कुमार, रामप्रित शर्मा, संतोष उमंग, गुंजन कुमार, लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित थे.
गांवों में भी हो खेल का विकास
साहेबपुरकमाल .प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी मैच का समापन हो गया. कबड्डी के फाइनल मैच में मंगलवार को स्पोर्टिग क्लब, बीहट ने दरियारपुर, पटना को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. हजारों दर्शकों के बीच दोनों टीमों की महिला खिलाड़ियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement