नीमाचांदपुरा : बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल गांव के पास शुक्रवार की सुबह ऑटो और बस में भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो पर सवार 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा.
सभी घायल महिलाएं छौड़ाही ओपी के ऐजनी परोड़ा की बतायी जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया जा रही थी. इसी क्रम में कंकौल के पास बेगूसराय दिशा से तेज गति से आ रही बस से टकरा गयी.
घायल महिलाओं में रामदेव सहनी की पत्नी केकई देवी, रासो सहनी की पत्नी दुलारी देवी, रामधनिक साह की पत्नी दाना देवी, नारायण सहनी की पत्नी दुरो देवी, उमेश सहनी की पत्नी ललिता देवी, कृपाल सहनी की पत्नी तारा देवी, शंकर सहनी की पत्नी आशा देवी, सुरेश सहनी की पत्नी बॉबी देवी व प्रमोद सहनी की पत्नी मिथिलेश देवी शामिल हैं.
इस घटना में ऑटोचालक डीही निवासी गुलाब पासवान भी घायल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने बताया कि चालक बस छोड़ कर भाग गया. बस व ऑटो को जब्त कर लिया गया है.