बरौनी (बेगूसराय) : बेगूसराय न्यायालय के आदेश पर तेघड़ा पुलिस ने मंगलवार को मुंबई से बरामद बरौनी मधुरापुर निवासी मैट्रिक की अपहृत छात्र सुमन कुमारी (काल्पनिक नाम) को रिमांड होम, पटना भेज दिया है. वहीं, शादी की नीयत से लड़की का अपहरण करने के आरोपित प्रेमी सुजीत कुमार सिंह को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया. इससे पूर्व मेडिकल जांच के उपरांत बेगूसराय कोर्ट में अपहृत लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि जनवरी, 2013 में मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए स्कूल जाने के क्रम में उक्त लड़की अचानक गायब हो गयी थी. घटना के संबंध में लड़की के परिजनों ने तेघड़ा थाने में कांड संख्या 1/13 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तेघड़ा के थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि अपहृत लड़की की बरामदगी तथा घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का पटाक्षेप हो गया.