अगलगी में 10 घर सहित लाखों की संपत्ति राख
मटिहानी : थाना क्षेत्र के सिहमा गोसाइ टोला में बीती रात दयानंद यादव के घर में आग लगने की लपटें से पड़ोस के 10 घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना में रामानंद यादव, दयानंद यादव, राम नंदन यादव, गुड्डू यादव, विलैती यादव, अशोक यादव,
रामपुकार यादव, राजकुमार यादव, श्रवण यादव, राजकिशोर यादव, प्रमोद यादव के घर सहित घर में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पंसस पारितोष कुमार आदि ने प्रशासन से सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है.