29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन की जीत पर बधाई देनेवालों का लगा तांता

गंठबंधन की जीत पर बधाई देनेवालों का लगा तांताजीत पर जम कर आतिशबाजी बेगूसराय (नगर). जिले में सभी सातों सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह वरीय अधिवक्ता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, दंत चिकित्सक संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ कुंदन, सुमन कुमारी, आलोक कुमार, निर्मल कुमार द्विवेदी व प्राचार्या डॉ […]

गंठबंधन की जीत पर बधाई देनेवालों का लगा तांताजीत पर जम कर आतिशबाजी बेगूसराय (नगर). जिले में सभी सातों सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह वरीय अधिवक्ता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, दंत चिकित्सक संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ कुंदन, सुमन कुमारी, आलोक कुमार, निर्मल कुमार द्विवेदी व प्राचार्या डॉ जनकनंदनी ने बधाई दी है. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने जिले में जिस उम्मीद के साथ बेगूसराय विस क्षेत्र से अमिता भूषण और बछवाड़ा से रामदेव राय को प्रत्याशी बनाया. उसी के तहत बेगूसराय की जनता ने अमिता भूषण को आशीर्वाद देकर जीत दिलायी है. अमिता भूषण की जीत पर शहर के लोहियानगर में कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार प्रिंस के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की. श्री प्रिंस ने कहा कि बिहार और बेगूसराय में विकास की जीत हुई है. इस मौके पर जदयू नेता रामाशीष पोद्दार, पिंटू सिन्हा, राजद के अमित यादव, संजय सहनी, कार्त्तिक झा, अशोक विश्वकर्मा, कन्हैया झा, विकास सहनी समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने जिले की सभी सातों सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार और बेगूसराय की जनता ने विकास को गले लगाया है. आनेवाले समय में गंठबंधन के नेतृत्व में बेगूसराय और पूरे बिहार में विकास की गाड़ी तेज गति से बढ़ेगी. एनएसयूआइ ने जिले में महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी है. राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार, एनएसयूआइ जिलाधयक्ष टिंकू कुमार, महासचिव अभिषेक कुमार, रवि कुमार, सचिव पवन कुमार, सुमंत कुमार, सुल्तान समेत अन्य छात्रों ने बधाई देते हुए कहा कि महागंठबंधन के नेतृत्व में बेगूसराय में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा. जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार शर्मा पप्पू ने जिले में महागंठबंधन की सभी सातों सीट पर जीत के लिए बधाई दी है. भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में महागंठबंधन के प्रत्याशी, बेगूसराय व बछवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर बधाई दी है. आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव व बेगूसराय औद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अमित रोशन ने जिले में गंठबंधन की सभी सीटों पर सफलता मिलने पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें