27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में मतगणना की तसवीर का कैपशन

बेगूसराय में मतगणना की तसवीर का कैपशन 1. मतगणना केंद्र पर पिछड़ने के बाद केंद्र से बाहर निकलते एनडीए के कार्यकर्तातसवीर-22. चुनाव परिणाम में पराजित होने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते मटिहानी विधान सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशीतसवीर-33. मतगणना केंद्र पर तैनात पारा मिलिट्री फोर्सतसवीर-44. चुनाव परिणाम में पिछड़ने के बाद मतगणना केंद्र […]

बेगूसराय में मतगणना की तसवीर का कैपशन 1. मतगणना केंद्र पर पिछड़ने के बाद केंद्र से बाहर निकलते एनडीए के कार्यकर्तातसवीर-22. चुनाव परिणाम में पराजित होने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते मटिहानी विधान सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशीतसवीर-33. मतगणना केंद्र पर तैनात पारा मिलिट्री फोर्सतसवीर-44. चुनाव परिणाम में पिछड़ने के बाद मतगणना केंद्र परिसर में चिंतित स्वतंत्र प्रत्याशीतसवीर-55. चुनाव परिणाम आने के बाद खुशी से झूमते मटिहानी विधान सभा क्षेत्र के गठबंधन के समर्थकतसवीर-6(आवश्यक)6. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अपने समर्थकों के साथ मटिहानी विधान सभा के गठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंहतसवीर-7(आवश्यक)7. मतगणना केंद्र परिसर में जायजा लेते एसपी मनोज कुमार व एएसपी कुमार मयंकतसवीर-88. मतगणना में जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ चेरियाबरियारपुर विधान सभा क्षेत्र की गठबंधन की प्रत्याशी मंजु वर्मातसवीर-9(आवश्यक)9. मतगणना केंद्र परिसर में उत्साहित गठबंधन के कार्यकर्तातसवीर-1010. मतगणना के बाद ईबीएमतसवीर-1111.जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के गठबंधन के प्रत्याशी रामदेव रायतसवीर-12(आवश्यक)12. चुनाव परिणाम आने के बाद बखरी के गठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र पासवानतसवीर-1313. जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ प्रसन्नचित मुद्रा में बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र से गठबंधन की प्रत्याशी अमिता भूषणतसवीर-14(आवश्यक)14. जीत के बाद साहेबपुरकमाल विधान सभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी श्रीनारायण यादवतसवीर-15(आवश्यक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें