राम विवाह महोत्सव की तैयारी शुरूतसवीर 13 – विश्वनाथ मंदिर बीहट14 दिसबंर से प्रारंभ होगा महोत्सव बीहट़ विश्वनाथ मंदिर, बीहट में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर से होने जा रहा है. गत 83 वर्षों में विश्वनाथ मंदिर के सिय निवास में जानकी विवाह की परंपरा चली आ रही है. पांच दिवसीय जानकी विवाह को लोग राम विवाह के नाम से ज्यादा जानते हैं. विवाह महोत्सव में न केवल बीहट की बहू-बेटियां शामिल होती हैं, बल्कि राज्य के कई हिस्से से लोग शामिल होते हैं. सांस्कृतिक व आध्यमिक दृष्टि से सजग और उत्तर बिहार में विख्यात गुरु घराना लगातार जानकी विवाह महोत्सव की परंपराओं का निर्वहण करता चला आ रहा है. गांवों के बुजुर्गों का कहना है कि यह महोत्सव तत्कालीन पीठासीन आचार्य वासुकी शरण उपाध्याय उर्फ नुनु सरकार के द्वारा वर्ष 1931 में प्रारंभ किया गया था. इस अटूट परंपरा को क्रमश: आचार्य शंकर जी महाराज के बाद वर्तमान पीठासीन आचार्य शरणाश्रित राजकिशोर शरण जी महाराज करते चले आ रहे हैं. महोत्सव में प्रतिवर्ष मिथिला के इस जनकपुरधाम में परब्रह्म के रूप में स्वयं भगवान राम का आगमन अयोध्या से होता है. इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारी जोरों पर है. इसके तहत गणेश द्वार, जानकी द्वार सहित अन्य द्वारों व मंडपों को सजाया- संवारा जा रहा है. मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर बीहट एवं आसपास के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.नहीं लेना है— राम जानकी विवाह का कार्यक्रम:: 14-12- 2015 को जागरण, चुमावन, मटकोर, मंडपाच्छादन, देव निमंत्रण, मातृ भोज: 15-12-2015 को बरात शोभा यात्रा, तीन बजे भजन संध्या: 16-12-2015 को सुबह में शुभ विवाह, पंचमी 12:50 तक, दोपहर तीन बजे से रामकलेवा: 17-12-15 को दिन दो बजे से शास्त्रीय संगीत समारोह व आंगन में चौथ-चौथारी का विधान रात्रि 10 बजे,
राम विवाह महोत्सव की तैयारी शुरू
राम विवाह महोत्सव की तैयारी शुरूतसवीर 13 – विश्वनाथ मंदिर बीहट14 दिसबंर से प्रारंभ होगा महोत्सव बीहट़ विश्वनाथ मंदिर, बीहट में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर से होने जा रहा है. गत 83 वर्षों में विश्वनाथ मंदिर के सिय निवास में जानकी विवाह की परंपरा चली आ रही है. पांच दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement