बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर-उचक्कों के गिरोह का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसी का नतीजा है कि आये दिन शहरी क्षेत्रों में चोरों ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर व्यवसायियों समेत अन्य लोगों की नींद हराम कर रखी है. बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस चोर गिरोह पर नकेल कसने में इन दिनों विफल साबित हो रही है.
इसी का नतीजा है कि लोगों में चोरी व अन्य घटना को लेकर दहशत का माहौल बना रहता है. गुरुवार की मध्य रात्रि में नगर निगम के वार्ड नंबर 22 चट्टी रोड में चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोर गिरोह ने चट्टी रोड निवासी श्रवण साह के घर से हजारों का समान,
उसके भाई के घर से 17 हजार रू पया गल्ला तोड़ कर उड़ा लिया. चोरों ने इसी क्रम में उमेश साह के घर से तीन कीमती मोबाइल,हजारों रू पया नकद, जमीन का कागजात समेत अन्य कीमती समान गायब कर दिया. वहीं चोरों ने महेश साह के घर से 15 हजार रू पए के अलावे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया.
इसके बाद चोरों ने सौरभ कुमार उर्फ दीपू के घरों में घुस कर 5 हजार रू पए नकद समेत अन्य कीमती समान गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर ओपी के अध्यक्ष पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही अहले सुबह घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इस मौके पर निगम पार्षद रंजीत दास, दिलीप कुमार साह, प्रकाश साह समेत अन्य लोगों ने भी पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लेते हुए जिला पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है.