14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर 13 और शक्षिक एक भी नहीं

कंप्यूटर 13 और शिक्षक एक भी नहींपरेशानी. तकनीकी शिक्षा से वंचित हैं राजकीय कृत उच्च विद्यालय नकटी रामदीरी के छात्र-छात्राएंविद्यालय में 375 छात्र व 365 छात्राएं हैं नामांकितछात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरे व बेंच का भी है अभावतसवीर- विद्यालय भवन.तसवीर 11बेगूसराय (नगर)/ मटिहानी. शिक्षक के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है लाखों रुपये का कंप्यूटर. […]

कंप्यूटर 13 और शिक्षक एक भी नहींपरेशानी. तकनीकी शिक्षा से वंचित हैं राजकीय कृत उच्च विद्यालय नकटी रामदीरी के छात्र-छात्राएंविद्यालय में 375 छात्र व 365 छात्राएं हैं नामांकितछात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरे व बेंच का भी है अभावतसवीर- विद्यालय भवन.तसवीर 11बेगूसराय (नगर)/ मटिहानी. शिक्षक के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है लाखों रुपये का कंप्यूटर. नहीं मिल रहा सैकड़ों छात्रों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान. यह आलम है मटिहानी प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय, नकटी रामदीरी का. यहां वर्षों से 13 सेट कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में बेकार पड़े हैं. विद्यालय के छात्र धूल फांक रहे कंप्यूटर को देख कर संतोष कर रहे हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश पांडेय का कहना है कि विद्यालय को 13 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब तक शिक्षक नहीं दिये जाने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. इस विद्यालय में कुल 740 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 375 और छात्राओं की संख्या 365 है. इस अनुपात में न तो यहां कमरे उपलब्ध हैं और न ही बेंच की व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में यहां छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण पूर्व सरपंच शंभू कुमार सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लु का कहना है कि इस ओर पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है, जिसके कारण लाखों रुपये मूल्य के कंप्यूटर बरबाद हो रहे हैं. इस विद्यालय को प्लस-टू का दर्जा लेने की बात कही गयी थी, लेकिन इस ओर अब तक कोई प्रयास शुरू नहीं हो पाया है. वार्ड सदस्य विनय कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद सिंह ने डीइओ से पहल करने की मांग की है. डीइओ कपिलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली सरकार की ओर नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें