साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) . जिस समय सरदार बल्लभ पटेल को देश की बागडोर मिलनी थी, उस वक्त उनके साथ छल किया गया. अगर उन्हें देश का प्रथम प्रधानमंत्री बना दिया जाता, तो फिरकापरस्त ताकतें सिर उठाने का साहस नहीं करतीं. ये बातें गुरुवार को भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च विद्यालय सनहा के मैदान में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह में मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ जनता दल, बिहार विधानसभा श्रवण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि देश का पहला ऐसा राज्य बिहार है, जहां की सरकार ने किसानों की दुर्दशा को समझने की कोशिश की. उनकी दशा में सुधार हेतु कृषि रोड मैप तैयार कर उसे लागू किया गया. समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि देश की तरक्की तभी हो सकती है, जब एकता और अखंडता का भाव जनमानस में होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए उनके नेतृत्व में ही बिहार में बदलाव होने की बात कही. एमएलसी सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज देश चौराहे पर खड़ा है. आरएसएस आज देश के माहौल को बिगाड़ने में जुटा है. विधान पार्षद रूदल राय ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल नहीं होते, तो देश का कोई भूगोल नहीं होता.
Advertisement
सरदार पटेल के आदर्शो से लें प्रेरणा
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) . जिस समय सरदार बल्लभ पटेल को देश की बागडोर मिलनी थी, उस वक्त उनके साथ छल किया गया. अगर उन्हें देश का प्रथम प्रधानमंत्री बना दिया जाता, तो फिरकापरस्त ताकतें सिर उठाने का साहस नहीं करतीं. ये बातें गुरुवार को भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च विद्यालय सनहा के मैदान […]
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि कुछ लोग फासिज्म की राजनीति कर रहे हैं. जदयू नगर अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो से प्रेरणा लेने की अपील की. समारोह को बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, नंद कुमार, प्रमुख मनोज कुमार, व्रजकिशोर मेहता, नवल किशोर कुमार धर्मेद्र झा, प्रो उमाकांत यादव, आनंदी महतो, मो हसन, किरण देव पटेल आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता शाहिद एकबाल अतहर व संचालन रामप्रीत शर्मा ने किया. इससे पूर्व भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और बलिया स्थित पटेल चौक पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement