Advertisement
चोरी की मूर्ति के साथ एक गिरफ्तार
ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा बेगूसराय (नगर) : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र से गत दिनों एक ठाकुरबाड़ी से कीमती मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी. कुछ दिनों के बाद ही पुलिस मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता पायी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि ग्राम पचवीर वार्ड नंबर 6 […]
ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा
बेगूसराय (नगर) : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र से गत दिनों एक ठाकुरबाड़ी से कीमती मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी. कुछ दिनों के बाद ही पुलिस मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता पायी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि ग्राम पचवीर वार्ड नंबर 6 शिवजी सिंह के घर के नजदीक ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी का मामला दर्ज कराया गया था.
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तीन नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक मूर्ति को लेकर पंचवीर बाजार में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा है. इसी सूचना पर सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक रामशरण पंडित सशस्त्र बल के साथ पंचवीर बाजार पहुंचे.
बाजार के रामधुनी चौक पर एक व्यक्ति को मूर्ति लिये हुए देखा गया. उसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल कुमार उर्फ बौनू तरबन्ना वार्ड नंबर 17 साहेबपुरकमाल थाना, जिला बेगूसराय बताया. उसने यह बताया कि 31 अक्तूबर को रात्रि में शिवजी सिंह ग्राम पंचवीर के घर के पास ठाकुरबाड़ी से विभिन्न देवी-देवताओं की चार मूर्तियों की चोरी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement