साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल गांव में मंगलवार को बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े साहेबपुरकमाल निवासी मो इसराइल का 24 हजार रुपये छीन लिये और फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया. पीड़ित 60 वर्षीय मो इसराइल ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक,
पंचवीर शाखा से 24 हजार रुपये निकासी कर थैले में रख लिया. टेंपों से उतर कर पैदल घर की ओर जा रहा था, तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मेरे समीप आते ही झपटा मार कर थैला ले लिया और भाग गया. घटना की सूचना थाने को भी दिया गया है.