बेगूसराय : सांसदबेगूसराय (नगर). तेघड़ा में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव नृत्य हो रहा है. ये अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. अपने विरोध को हर कीमत पर अपराधी हत्या करने पर तुले हुए हैं. एक माह के अंदर आधे दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
जिला पुलिस प्रधान को इसे गंभीरता से लेना होगा. उक्त बातें तेघड़ा में भाजपा नेता दीपक राय को अपराधियों के द्वारा गोली मार कर घायल करने की घटना के बाद पीड़ित से मिलते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं.
सांसद ने कहा कि अपराधियों ने दनियालपुर गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पर दिनदहाड़े हमला किया गया. भाजपा नेता श्री कुमार स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं. कई सामाजिक धार्मिक अनुष्ठानों में उनकी सजग भागीदारी रही है. सांसद ने कहा कि जिला पुलिस प्रधान को तेघड़ा को अपराधग्रस्त घोषित कर जो कुख्यात अपराधी हैं,
उन्हें क्राइम कंट्रोल एक्ट में गिरफ्तार कर जिला बदर की कार्रवाई की जानी चाहिए. सांसद ने एसपी से अपील की कि बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला कर अपराधियों के बढ़ रहे हौसले को पस्त करना चाहिए. जिले में संपन्न होनेवाले त्योहार दुर्गापूजा व मुहर्रम भी शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
लेकिन चुनाव के बाद अपराधियों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है. 29 अक्तूबर को वीरपुर में व्यवसायी इनोद महतो पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. सांसद ने अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन से विशेष अभियान चलाने की अपील की है.