19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया थाना भवन नर्मिाण को ग्रामीणों को रोका

घटिया थाना भवन निर्माण को ग्रामीणों को रोका तसवीर- 1- निर्माणाधीन थाना भवनग्रामीणों ने आवेदन देकर योजना की जांच एवं प्राक्कलन के मुताबिक कार्य करवाने की मांग की साहेबपुरकमाल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे ग्रेड-तीन थाना एवं पुलिस आवास भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार […]

घटिया थाना भवन निर्माण को ग्रामीणों को रोका तसवीर- 1- निर्माणाधीन थाना भवनग्रामीणों ने आवेदन देकर योजना की जांच एवं प्राक्कलन के मुताबिक कार्य करवाने की मांग की साहेबपुरकमाल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे ग्रेड-तीन थाना एवं पुलिस आवास भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की. मौके पर उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, साहेबपुरकमाल गांव के मनोज यादव, फुलमल्लिक गांव के अमर कुमार, साहेबपुरकमाल गांव के दयानंद कुमार, चुनचुन कुमार आदि ने बताया कि विभागीय अधिकारी की सांठ-गांठ से संवेदक घटिया सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ताविहीन भवन निर्माण कार्य कर रहा है. दीवार खड़ा करने में 8: 1 सीमेंट बालू का मसाला बना कर लगाया जा रहा है. दीवार में पानी नहीं पटाने से दीवार से मशाला झड़ रहा है. गुणवत्ताविहीन छड़ का उपयोग के कारण लिंटर व छत लटक गया है. ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य हो रहा है, परंतु निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी परिश्रम से थाना भवन निर्माण के लिए सरकार ने राशि दी है. भवन भूकंपरोधी बनना है, परंतु संवेदक और इंजीनियर की सांठ-गांठ से गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस महानिदेशक और बेगूसराय एसपी को जनता का आवेदन समर्पित कर योजना की जांच एवं प्राक्कलन के मुताबिक कार्य करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें