संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .लाखो स्थित रॉयल गार्डेनिया रिसॉर्ट में आइएमए, बेगूसराय के तत्वावधान में सीएमइ रेडियो डायगAोसिस-2013 संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बेगूसराय को चिकित्सकीय क्षेत्र में सवरेत्तम कहा. उन्होंने कहा कि यह अब पटना के बाद दूसरा नहीं, बल्कि पटना के बराबर है. एमआरआइ की सुविधा बेगूसराय में हो जाने पर हर प्रकार की बीमारियों का शुरू में ही पकड़ा जाना संभव हो गया है. अब शुरुआती दौर में ही रोग की सही पहचान हो जायेगी. विशिष्ट अतिथि एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि मैं चंडीगढ़ की हूं. चिकित्सा क्षेत्र में चंडीगढ़ देश में अग्रणी स्थान रखता है, लेकिन बेगूसराय में मैं मेडिकल क्षेत्र में जितना विकास देख रही हूं, मैं आश्चर्यचकित हूं. एमआरआइ को बेगूसराय में देख कर कितनी प्रसन्नता हुई, कह नहीं सकती. अपराध से जुड़े गंभीर घायलों की चिकित्सा में परेशानी होती थी. अब हर ऐसे घायलों की चिकित्सा बेगूसराय में संभव हो गयी है. विशिष्ट अतिथि सिविल सजर्न डॉ सोने लाल अकेला ने कहा कि बेगूसराय को देख कर लगता है कि यह जिला मेडिकल में कितना आगे है. अन्य बड़े शहरों से इसकी कोई तुलना नहीं है. एमआरआइ की सुविधा, उपयोगिता बताते हुए उन्होंने अपने शहर में इसकी उपलब्धता पर बधाई दी. सेमिनार में महावीर कैंसर संस्थान, पटना के निदेशक पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान, मुंबई के लगभग बराबर रोगियों की उपस्थिति महावीर कैंसर संस्थान, पटना में हो गयी है.
कैंसर से सूबे के 10 लाख लोग ग्रसित
उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख रोगी तंबाकू के कारण कैंसर से ग्रसित हैं. अगर तंबाकू का परित्याग किया जाये, तो आधी बीमारी स्वत: होगी ही नहीं. कैंसर को लोग असाध्य मानते हैं, जबकि इसे पूर्ण रूपेण असाध्य नहीं कहा जा सकता. कैंसर में समय एवं सही जांच बहुत महत्व रखता है. कैंसर की बीमारी में एक-एक दिन का महत्व है. बेगूसराय में पटना से भी अच्छी क्वालिटी का एमआरआइ लग जाने से क्षेत्र के रोगियों के लिए कैंसर असाध्य नहीं रह जायेगा. जरा भी शंका होने पर तुरंत निदान करा लें. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के एमआरआइ सेक्शन के हेड डॉ एम हाशमी ने एमआरआइ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्लाइड चित्रों के सहारे विभिन्न बीमारियों के निदान में इसकी उपयोगिता बताया. बेगूसराय स्कैन सेंटर की निदेशक डॉ श्रीमती निकिता सिंह ने भी चित्रों के माध्यम से इस मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. ऑथ्रेस्कोपिक सजर्न व जोड़ों को बदलने में विशेषज्ञ डॉ निशांत रंजन ने कार्यक्रम को संचालित किया. डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, आइएमए अध्यक्ष, बेगूसराय ने अतिथियों का स्वागत व डॉ आरके पोद्दार, सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा में शिव गोपाल मिश्र, फैमिली जज व लखीसराय के सिविल सजर्न डॉ एसबीपी शर्मा के साथ सहरसा, लखीसराय, मोकामा, भागलपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर के चिकित्सकों के साथ बेगूसराय जिले के कई चिकित्सकों ने शिरकत की.