बेगूसराय (नगर) : पुलिस प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. इन दिनों बेगूसराय शहर में भी चोरी, लूट व छिनतई की घटना में इजाफा हुआ है. इससे पुलिस प्रशासन की जहां नींदहराम हो गयी है,
वहीं आमलोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिनदहाड़े रतनपुर ओपी के रतनपुर चौक पर रुपये लेकर जा रहे साइकिल सवार से अपराधी 55 हजार रुपया छीन कर फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर निवासी अनिल कुमार झा हीरालाल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौंदा मुख्य शाखा से 55 हजार रुपये की निकासी कर अपनी पुत्री के यहां रतनपुर जा रहे थे कि इसी कड़ी में रतनपुर चौक पर कुछ बदमाशों के द्वारा उसके चक्के में कुछ फंसा कर उसे रोक दिया. इसके बाद अपराधी साइकिल में लटका हुआ थैला जिसमें रुपये रखे हुए थे, उसे लेकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि रुपया लेकर अपराधी चट्टी रोड की ओर भाग निकला. पीड़ित ने बाद में बताया कि उक्त थैले में रुपये के अलावे बैंक की पासबुक समेत अन्य जरूरी कागजात था. सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में चोर-उचक्कों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है.
बुधवार को भी एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में एक बाइक डिक्की चोर इसी तरह की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. इसकी भनक मिलते ही बैंक के बाहर लोगों ने उक्त चोर को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी थी. बताया जाता है कि कटिहार समेत आस-पास के जिले से बड़ी संख्या में एक गिरोह बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अपना पांव जमाये हुए है जो बैंक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर आये दिन इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर लोगों में दहशत बढ़ा दी है.