12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जा तो मिला, मगर नहीं शुरू हुई प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस)

दर्जा तो मिला, मगर नहीं शुरू हुई प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस) तसवीर 11- प्लस टू के लिए निर्मित विद्यालयलोगों ने जिला प्रशासन से दर्जा प्राप्त उच्च विद्यालयों में प्लस टू पढ़ाई शुरू करवाने की मांग कीखोदाबंदपुर. सरकार शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही […]

दर्जा तो मिला, मगर नहीं शुरू हुई प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस) तसवीर 11- प्लस टू के लिए निर्मित विद्यालयलोगों ने जिला प्रशासन से दर्जा प्राप्त उच्च विद्यालयों में प्लस टू पढ़ाई शुरू करवाने की मांग कीखोदाबंदपुर. सरकार शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. आज के दौर में खोदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल पांच उच्च विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिया गया है. मेघौल पंचायत स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, मेघौल, खोदाबंदपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुसहरी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत किसान उच्च विद्यालय, तारा बरियारपुर एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मशुराज इन सभी विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा मिल चुका है. किसान उच्च विद्यालय, तारा बरियारपुर को छोड़ कर शेष सभी विद्यालयों में प्लसू टू की पढ़ाई के लिए भवन भी उपलब्ध करवाया जा चुका है. खास कर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, मेघौल में प्लस टू की पढ़ाई के लिए कई वर्षों पूर्व में ही भवन उपलब्ध करवाया जा चुका है. अब तक परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, मेघौल को छोड़ कर किसी भी विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई आरंभ नहीं की गयी है. परिणामस्वरूप प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं को प्लस टू शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है. विभागीय उपेक्षा के कारण उन छात्र-छात्राओं के बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है. जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व विभागीय पदाधिकारी को इस द्वारा इस संबंध में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. इसका दंश सैकड़ों विद्यार्थी को झेलना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से दर्जा प्राप्त उच्च विद्यालयों में प्लस टू पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें