बेगूसराय (नगर) : अलग-अलग मामले में लाखो एवं महना से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी से न्याय की गुहार लगायी. लाखो सहायक थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर आवेदन देते हुए बताया कि पिछले दिनों बालक हत्या कांड में आरोपित महिला के द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर झूठा मामला दर्ज कर बेवजह परेशान करने की साजिश की गयी है. ग्रामीणों ने एसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है.
इधर बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि स्थानीय एक महिला के द्वारा बेवजह लोगों को तंग व तबाह किया जा रहा है. ग्रामीणों ने एसपी से इस मामले की जांच कराते हुए दोषी महिला पर कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञात हो कि इन दिनों जितने भी मामले में थाने में दर्ज हो रहे हैं. उसमें अधिसंख्य मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. नतीजा है कि दोषी खुलेआम घूमते रहते हैं, वहीं निर्दोष पुलिस थाने से लेकर कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाते रहते हैं.