13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं : रेल एसपी

बेगूसराय (नगर) : रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के द्वारा जीआरपी थाना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने गार्ड रूम, बैरक हाजत एवं थाने के मालखाने का निरीक्षण किया. रेल एसपी ने हाजत की सफाई पर थानाप्रभारी को विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहीं […]

बेगूसराय (नगर) : रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के द्वारा जीआरपी थाना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने गार्ड रूम, बैरक हाजत एवं थाने के मालखाने का निरीक्षण किया. रेल एसपी ने हाजत की सफाई पर थानाप्रभारी को विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने कहा कि रेल थाने में दर्ज कांडों के फरार वांटेड की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए. रेलवे स्टेशन पर गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही करेंगे, तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रनिंग रजिस्टर, अपराध पंजी, सीडी पार्ट वन एवं सीडी पार्ट टू आदि से संबंधित फाइलों के ब्योरे की अद्यतन जानकारी ली.

उन्होंने थाना पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई तरह के निर्देश भी दिये. रेल एसपी, कटिहार से बेगूसराय सड़क मार्ग से पहुंचे उनके पहुंचने पर जीआरपी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार दूबे की अगवानी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण को लेकर सुबह से ही जीआरपी थाने के पुलिस मुस्तैद दिखे. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मो हारूण रशीद, संजय कुमार, अभय कुमार, संजय पीटीसी अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. निरीक्षण को लेकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा. एसपी लौटने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें