गढ़पुरा : राज्य सरकार की कल्याणकारी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित दिखावे की वस्तु बनी हुई है. प्रखंड मुख्यालय स्थित गढ़पुरा उच्च विद्यालय के मैदान में वर्षों पूर्व करीब 77 लाख रुपये की लागत से बनी जलमीनार प्यास को मुंह चिढ़ा रही है.
ज्ञात हो कि 22 दिसंबर, 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़पुरा आगमन पर पीएचइडी के अधिकारी ने आनन-फानन में उद्घाटन कर किसी तरह चालू कर दिया था, तो लोगों में आस जगी थी कि अब शुद्ध पेयजल मिलेगी. लेकिन अब तक लोगों को दो बूंद का इंतजार है. ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण यह जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र जलमीनार चालू कराने की मांग की है.