अमरपुर में घर-परिवार नाटक का आयोजन तसवीर 14- उद्घाटन करते अतिथिगढ़हारा. गांव के जीवंत करता है रंगमंच और उसके कलाकार उक्त बातें छात्र युवा नाट्य कला परिषद, अमरपुर के बैनर तले प्रस्तुत नाटक घर-परिवार कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहीं. वहीं पुरातत्व निदेशालय, पटना के सहायक निदेशक सत्यदेव राय ने कहा कि आज गांव का गांवपन बचा रहे. इसके लिए लोक संस्कृतियों को जीवंत रखने की जरूरत है. खासकर उन्होंने बेगूसराय के सांस्कृतिक विरासत को महत्वपूर्ण बताया. मौके पर परिषद के द्वारा 44 वां नाटक निदेशक उमेश प्रसाद राय ओर सहायक निदेशक राजकुमार दास के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया. नाटक में नायक के रूप में मारुति नंदन और नायिका के रूप में आनंद कुमार ने प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं नाटक में ब्रजभूषण नंदन, श्याम, अजीत, विकास, सुमित, दीपक, ब्रजेश, कुंदन, मणिकांत का अभिनय प्रशंसनीय रहा.
अमरपुर में घर-परिवार नाटक का आयोजन
अमरपुर में घर-परिवार नाटक का आयोजन तसवीर 14- उद्घाटन करते अतिथिगढ़हारा. गांव के जीवंत करता है रंगमंच और उसके कलाकार उक्त बातें छात्र युवा नाट्य कला परिषद, अमरपुर के बैनर तले प्रस्तुत नाटक घर-परिवार कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement