21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल यात्रियों ने गंगा तट को किया चकाचक

बेगूसराय/बीहट : साइकिल यात्रा टीम के सदस्यों ने सिमरिया गंगा तट के मुख्य स्नान घाट को चकाचक किया. पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को निकाली जानेवाली साइकिल यात्रा के सदस्यों ने गंगा तट की सघन सफाई कर गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं को प्रेरणादायी संदेश दे गये. बेगूसराय के गांधी स्टेडियम से साइकिल यात्रा […]

बेगूसराय/बीहट : साइकिल यात्रा टीम के सदस्यों ने सिमरिया गंगा तट के मुख्य स्नान घाट को चकाचक किया. पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को निकाली जानेवाली साइकिल यात्रा के सदस्यों ने गंगा तट की सघन सफाई कर गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं को प्रेरणादायी संदेश दे गये. बेगूसराय के गांधी स्टेडियम से साइकिल यात्रा एक विचार और मल्हीपुर चौक स्थित आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी के कार्यालय परिसर से निकलनेवाली साइकिल यात्रा साइकिल पे संडे टीम द्वारा गंगा तट पर सघन सफाई की गयी.

गंगा तट पर लगी गंदगी, गंदे कपड़े सहित अन्य कचरे को लगभग 50 की संख्या में पहुंचे साइकिल यात्रियों द्वारा सफाई की गयी. सफाई कार्य में लगे युवाओं की प्रशंसा चारों तरफ की गयी. गंगा घाट पर पहुंचे अधिकतर श्रद्धालुओं ने सफाई कार्य में लगे युवाओं का प्रोत्साहन किया.

इस मौके पर स्थानीय श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी ओमप्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू ने कहा कि गंगा को अविरल निर्मल करने की दिशा में पूरे समाज के सार्थक सहयोग की जरूरत है. वहीं नीतेश कुमार ने कहा कि गंगा तट पर प्लास्टिक सहित अन्य कचरे का उपयोग न करें, ताकि स्नान करने के समय हमारा तन और मन पवित्र रह सके.

वहीं आकाश गंगा रंग चौपाल के सचिव गणेश गौरव ने कहा कि प्रत्येक लोग अपने जिम्मेवारी लें, तो शायद इस तरह की नौबत कभी नहीं आ पायेगी. गंगा तट पर सफाई कार्यक्रम में विनोद भारती, प्रशांत कुमार, अमित जयसवाल, ओमप्रकाश सिंह, संयोजक कुंदन कुमार, चंदन, अविनाश, राजा, रवि, अवंतिका, संजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें