मुहर्रम पर निकाला गया सिपहर व ताजिया तसवीर 8, 9- बीहट व भगवानपुर में ताजिया जुलूस का नजारातसवीर 10, 11- चेरियाबरियारपुर में लाठी भांजते लोगअखाड़ों में लाठी, बाना, बनैठी एवं तलवारबाजी का खेल दिखा कर लोगों को अचंभित कर दियाचेरिया बरियारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर ताजियादारी में शामिल अकीदतमंदाें ने सैकड़ों की संख्या विभिन्न पंचायतों से जुलूस निकाल कर नारे तकबीर, या अली, या हुसैन जैसे नारे लगाये. दिनभर पूरा क्षेत्र नारों से गुंजायमान रहा. वहीं मंझौल की विभिन्न पंचायतों से ताजिया जुलूस सत्यारा चौक पहुंच कर अलग-अलग अखाड़ों में लाठी, बाना, बनैठी एवं तलवारबाजी का खेल दिखा कर लोगों को अचंभित कर दिया. जानकारी के अनुसार सिउरी, कमला, मेहदा शाहपुर, चेरिया बरियारपुर, सकरबासा, बसही सहित अन्य पंचायतों से ताजिया जुलूस निकाला. मौके पर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त देखा गया. एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह, डीएसपी ममता कल्याणी व पुअनि उमेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल जगह-जगह मुस्तैद दिखे. वहीं मुखिया राजेश कुमार, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, सरपंच विनीत पासवान, भाजपा नेता रामप्रवेश सहनी आदि उपस्थित थे.साहेबपुरकमाल. क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर कुरहा संदलपुर, बरबीघी एवं अन्य स्थानों पट ताजिया जुलूस निकाला गया. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार करबला के शहीदों की याद में मनाये जानेवाला पर्व मुहर्रम के मौके पर शनिवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न अखाड़ों से ताजिया जुलूस निकाला. अखाड़ा जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने लाठी, बाना, भाला व तलवार आदि के साथ प्रदर्शन किया तथा करतब दिखाया गया. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया. शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव मालीपुर, कोरैय, सुजानपुर, गढ़पुरा, कुम्हारसो, सोनमा, प्राणपुर, रजौड़ आदि जगहों पर मुसलिम भाइयों ने ताजिया निकाला. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार बलिया एवं डंडारी में मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला. जो रुक-रुक कर खेलों का करतब दिखा कर लोगों का मन मोह लिया. वहीं रंग-बिरंगे ताजिया व चौखटा का भी क्षेत्र में भ्रमण कराया गया. डंडारी के कटहरी, तेतरी, सालेहचक, बरबीघी में ताजिया निकाला गया. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी प्रखंड के नींगा, बथौली, देवना सहित अन्य गांवों में मुहर्रम पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. इसी प्रकार, खोदाबंदपुर, बछवाड़ा, नीमाचांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. मुसलिम भाइयों ने ताजिया निकाल कर गांवों में भ्रमण किया. नावकोठी, छौड़ाही, बखरी सहित अन्य क्षेत्रों में भी मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया.
BREAKING NEWS
मुहर्रम पर निकाला गया सिपहर व ताजिया
मुहर्रम पर निकाला गया सिपहर व ताजिया तसवीर 8, 9- बीहट व भगवानपुर में ताजिया जुलूस का नजारातसवीर 10, 11- चेरियाबरियारपुर में लाठी भांजते लोगअखाड़ों में लाठी, बाना, बनैठी एवं तलवारबाजी का खेल दिखा कर लोगों को अचंभित कर दियाचेरिया बरियारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement