भगवानपुर : भगवानपुर में किराना व्यवसायी मुकेश कुमार की हथियार बंद अपराधियों के द्वारा घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर देने की घटना पुलिस प्रशासन के लिए जहां चुनौती बन गयी है, वहीं इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. किसी को यह पता नहीं था कि बेखौफ अपराधी इस तरह से घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद हराम कर देंगे.
जैसे ही युवक की मौत का समाचार लोगों के कानों तक पहुंचा कि घटना स्थल पर मेले जैसा नजारा उत्पन्न हो गया.घटना के विरोध में पूरे इलाके के लोगों में भयंकर आक्रोश देखा गया. इसी का नतीजा था कि इस घटना को लेकर जहां लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया,
वहीं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग धरना पर बैठ गये. नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि अपराधियों ने पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया. हथियार के साथ जब अपराधी युवक के कमरे में पहुंचा तो उसने घर के अंदर टीवी चला दिया ताकि लोगों को इसकी भनक नहीं मिल सके.
इसके बाद सो रहे युवक पर दनादन गोली चला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिवार में मचा कोहराम : युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां राजकुमारी उर्फ शीला देवी अपने पुत्र के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी. वह कह रही थी कि अब केना जीबै हो बाबू् पतिओ मैर गेलखिन अब दुश्मनमा बेटो के मार देलके.मृतक के मां को इस बात का अफसोस हो रहा था कि जिस बेटे को उसने खाना खिला कर सोने के लिए भेजा वह बेटा पुन: लौट कर नहीं आ पाया.
परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना स्थल पर युवक के शव की एक झलक पाने के लिए लोग परेशान दिख रहे थे. घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल् बना हुआ था.चंद मिनटों में ही पूरे क्षेत्र में दुर्गापूजा की खुशी मातम में बदल गयी. एसपी ने समझाकर लोगों को कराया शांत :एसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
एसपी के हाड़ीचक चौक से शराब की दुकान को बंद कराने,पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए पहल करने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. धरने में पूर्व विधायक रामदेव राय, जदयू नेता गुंजन कुमार, प्रमुख लालबाबू पासवान, बीडीओ रविरंजन, थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, तेयाय ओपी अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.