बेगूसराय(नगर) : बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 128वीं जयंती पर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. श्रद्धा के साथ लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति, बेगूसराय के तत्वावधान में बिहार केसरी की जयंती नगर निगम चौक स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनायी गयी.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि डॉ सिंह ने बेगूसराय को दुनिया के मानचित्र पर स्थापित किया. इस मौके पर महापौर संजय सिंह ने कहा कि महान विभूति का आकलन उनके व्यक्तित्व व कर्त्तव्य बोध से होता है.
वहीं पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्री बाबू औद्यौगिक क्रांति के मसीहा थे. इस मौके पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि श्री बाबू अपने दिल की बातों को छिपाना नहीं जानते थे. उनका ह्वदय गंगा जल की तरह निर्मल था. इस मौके पर मुखिया अब्दुल हलीम, राजद नेता महादेव साह, सीपीएम नेता रत्नेश ठाकुर, समाजसेवी फुलेना सिंह, कांग्रेस नेता मुरलीधर मुरारी, राजेंद्र महतो समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया.
इस मौके पर संचालन साहित्यकार डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने किया. वहीं दुसरी ओर बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष लोगों ने माल्यार्पण कर याद किया. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह,समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह,बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक बी के शुक्ला, महाप्रबंधक तकनीकी एल एन प्रसाद, बीटीएमयू के कार्यकारी महासचिव संजीव कुमार, श्रमिक विकास परिषद के महासचिव परवेंद्र कुमार,कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष शिवगंगा प्रसाद सिंह, चंदन कुमार समेत अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के द्वारा समारोह के पूर्व प्रतिभा प्रतियोगिता कुशल गृहिणी एवं छात्रों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में टाउनशिप की रेखा कुमारी प्रथम, रू प रानी द्वितीय, पुष्पा पाठक तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती शहर मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी में आयोजित की गयी. विकास समिति की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव सर्वेश कुमार ने किया.
इस मौके पर अपना विचार रखते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि श्री बाबू केवल स्वाधझीनता संग्राम के नायक ही नहीं थे वरन सांस्कृतिक एवं वैचारिक स्वतंत्रता के अग्रदूत भी थे. इस मौके पर एसबीएसएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो रमेश सिंह ने कहा कि श्री बाबू ऐसे युग पुरू ष थे. जिनका हर कदम विकास की सृजनशीलता से भरा-पूरा था. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता रामप्रकाश सिंह, राजद नेत्री क्रांति सिंह,घनश्याम राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.