युवक की हत्या करने जा रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचातसवीर-1-ग्रामीणों की पिटाई के बाद पुलिस गिरफ्त में आरोपिततसवीर 2-घटना स्थल पर लोगों की भीड़तसवीर 3-घटना का जायजा लेते डीएसपीतसवीर4-सदर अस्पताल में इलाजरत भीड़ की पिटाई से घायल आरोपित महिलाआक्रोशित ग्रामीणों ने की अपराधी की जम कर धुनाई, होरिल हत्याकांड में भी संलिप्त था उक्त अपराधी, सदर डीएसपी एवं मुखिया प्रतिनिधि के हस्तक्षेप से लोग शांत हुए रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आरोपित सौरभ कुमार विनय पंडित के पुत्र धनश्याम कुमार को हत्या की नीयत से ले जा रहा था़ ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी़ उसने गत 13 अक्तूबर को होरिल की हत्या में संलिप्त होने की बात की स्वीकार की़ लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया गया़लाखो. ओपी क्षेत्र के अयोध्याबाड़ी गांव में उस समय रविवार की सुबह अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव के ही विनय पंडित के 14 पुत्र घनश्याम कुमार को जान मारने के लिए ले जाते देख ग्रामीणों ने पप्पू राय के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर उक्त अपराधी ने गत 13 अक्तूबर को बालक होरिल की हत्या में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. जैसे ही उक्त अपराधी ने हत्या करने की बात स्वीकार की कि आक्रोशित लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. इस मौके पर उक्त अपराधी ने कई चौंकानेवाली बात भी भीड़ के समक्ष स्वीकार की. उसने होरिल हत्याकांड में लखींद्र पंडित की पत्नी रेणु देवी का भी नाम बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त महिला के घर पर पहुंच कर उसे बगैर कुछ कहे भीड़ के द्वारा जम कर पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में दो लोगों की जम कर पिटाई होने के बाद वहां स्थिति अनियंत्रित हो गयी. लोगों का आक्रोश पुरुष और महिला अपराधियों के विरुद्ध चरम पर पहुंच गया था. इसी बीच जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस पर अपराधियों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी हमला बोल दिया, जिसके बाद स्थिति और अनियंत्रित हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के हत्थे चढ़ रहे महिला एवं पुरुष अपराधियों को पुलिस जीप पर बैठाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन लोगों में आक्रोश इतना अधिक था कि दोनों अपराधियों को पुलिस जीप पर से बार-बार उतार कर उसे और पिटाई करना चाह रहे थे. पुलिस जब भीड़ के सामने अक्षम साबित हुई, तो इसकी सूचना लाखो पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गये. इस क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर डीएसपी की गाड़ी के शीशे को क्षतिग्रस्त कर थाने की जीप के टायर से हवा निकाल दी. पुलिस-पब्लिक के बीच इस नोंक-झोंक में घटनास्थल पर पहुंचे गृहरक्षक भी चोटिल हो गये. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. बाद में सदर डीएसपी एवं मुखिया प्रतिनिधि के हस्तक्षेप से लोग शांत हुए. इसके बाद आक्रोशित लोगों के हमले में घायल महिला आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
BREAKING NEWS
युवक की हत्या करने जा रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
युवक की हत्या करने जा रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचातसवीर-1-ग्रामीणों की पिटाई के बाद पुलिस गिरफ्त में आरोपिततसवीर 2-घटना स्थल पर लोगों की भीड़तसवीर 3-घटना का जायजा लेते डीएसपीतसवीर4-सदर अस्पताल में इलाजरत भीड़ की पिटाई से घायल आरोपित महिलाआक्रोशित ग्रामीणों ने की अपराधी की जम कर धुनाई, होरिल हत्याकांड में भी संलिप्त था उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement