वीरपुर : थाना क्षेत्र के बेगूसराय-संजात पथ पर पर्रा चिमनी के समीप शाम में तीन-चार की संख्या में घात लगाये अपराधियों ने वीरपुर यूको बैंक के सहायक प्रबंधक पवन कुमार यादव एवं बैंक अभिलाष सिन्हा के साथ लूट-पाट करने के उद्देश्य से बाइक रोक कर प्रबंधक को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया.
बाद में अन्य लोगों को देख कर अपराधी भाग निकला. प्रबंधक श्री यादव के बयान पर थाना कांड संख्या 91/15 दर्ज कर थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावकोठी थाने के टेकनपुरा निवासी अमित साह को लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.