बेगूसराय : द्वारा तेघड़़ा विधायक की अनुशंसा पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. जानकारी के अनुसार पीसीसी ढलाई के पूर्व समूची सड़क व गड्ढेवाली जगहों में मेटल व मोरंग को बिछा कर रोलर से दबाने की जगह संवेदक द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध करने के बाद कार्य लगातार जारी है. इस संबंध में जेइ रवि कुमार ने बताया कि संवेदक को अविलंब सड़क निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया रहा है.