27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का प्रतीक है बीएमपी-8 की दुर्गा मां –जोड़

आस्था का प्रतीक है बीएमपी-8 की दुर्गा मां –जोड़ तसवीर 6- बीएमपी-8 में बनाये गये 40 फुट ऊंचा तोरणद्वारबेगूसराय (नगर). बीएमपी-8 दुर्गा स्थान का अलग पौराणिक इतिहास है. दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश सिंह ने बताया कि बनारस महाराजा के पूर्वज गरभू मिश्र और जटाशंकर मिश्र दोनों जुड़वा भाई राजापुर गांव चल कर […]

आस्था का प्रतीक है बीएमपी-8 की दुर्गा मां –जोड़ तसवीर 6- बीएमपी-8 में बनाये गये 40 फुट ऊंचा तोरणद्वारबेगूसराय (नगर). बीएमपी-8 दुर्गा स्थान का अलग पौराणिक इतिहास है. दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश सिंह ने बताया कि बनारस महाराजा के पूर्वज गरभू मिश्र और जटाशंकर मिश्र दोनों जुड़वा भाई राजापुर गांव चल कर आये थे. उन्होंने दो बरगद का अलग-अलग पौधा दुर्गा मंदिर के पास लगा कर पूजा-अर्चना करते थे. इस संबंध में बताया जाता है कि यहां वर्षों पूर्व एक पीपल के पेड़ के नीचे मां की अाराधना होती थी. इसी क्रम में बीएमपी-8 के एक सिपाही का तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. दुर्गा माता के पास लाकर मां से मन्नतें मांगी गयीं कि अगर मेरे बेटे की जान बच जायेगी, तो बीएमपी-8 के सिपाहियों व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर बना कर प्रतिवर्ष पूजा करेंगे. वैसा ही हुआ माता की कृपा से सिपाही की तबीयत ठीक हो गयी. और वर्ष 1972 से ही उक्त स्थल पर धूमधाम से माता की पूजा की जाती है. बीएमपी-8 के कमांडेंट सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के सहयोग से स्थायी रूप से 40 फुट ऊंचा प्रवेश द्वार के रूप में लौह द्वार का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार बीएमपी-8 के सिपाहियों ने स्वयं डेकोरेशन कर रहे हैं. इस बार आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मेले में शुद्ध पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें