मंसूरचक : प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बैठक छबिलापुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया.
बैठक में सभी शिक्षकों ने प्रभारी प्रधान मो महमूद आलम की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा, आश्रित को नौकरी देने व शिक्षकों को सुरक्षा की गारंटी देने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी व एसपी से हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि अगर हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई, तो 18 अक्तूबर से शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा. बैठक में अरुण कुमार राय, राकेश कुमार ईश्वर, सुरेंद्र पासवान, अनिल पासवान, गणेश शंकर प्रसाद, अजय अनंत, अबुल हसन, शैलेंद्र सिंह भरोसा, प्रेमचंद कुमार समेत अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. बैठक का संचालन शिक्षक नेता मो इकरामुल हुसैन ने किया.