27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक

कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक तसवीर 5- बैठक में भाग लेते अधिकारीबीहट. सिमरिया गंगा घाट पर विश्व प्रसिद्ध कल्पवास मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला अपर समाहर्ता ओमप्रकाश प्रसाद ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिमरिया घाट स्थित प्रशासनिक भवन में बैठक की. विदित हो कि राजकीय कल्पवास मेला […]

कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक तसवीर 5- बैठक में भाग लेते अधिकारीबीहट. सिमरिया गंगा घाट पर विश्व प्रसिद्ध कल्पवास मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला अपर समाहर्ता ओमप्रकाश प्रसाद ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिमरिया घाट स्थित प्रशासनिक भवन में बैठक की. विदित हो कि राजकीय कल्पवास मेला 18 अक्तूबर से 25 नवंबर तक कुल 39 दिनों का होगा. बैठक में सदर एसडीओ विनय कुमार, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ विजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे. अपर समाहर्ता ने मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटने, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, रोशनी, गंगा घाट के खतरनाक घाटों को चिह्नित करने, बैरिकेडिंग, शौचालय, घाटों का समतलीकरण, बिजली, पानी, वाहन पड़ाव समेत अन्य चीजों के मद्देनजर बरौनी बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने अधिकारियों के साथ चिह्नित मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया. उन्होंने कहा समय कम है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कल्पवासियों को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर चकिया ओपी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, बरौनी सीआइ सुनील कुमार श्रीवास्तव, मनरेगा के जेइ संजीव प्रसाद सिंह, पंचायत रोजगार सेवक शंभु शरण, आपदा प्रबंधन प्रभारी गोविंद चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें