रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक जागरूकता रैली निकालते
साहेबपुरकमाल : लोकतंत्र के महापर्व में अधिक- से- अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पंचायत लोक शिक्षा समिति, पंचबीर द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
सेक्टर प्रभारी विकास कुमार, प्रखंड सचिव रणवीर कुमार रमण तथा प्रभारी प्रधान रामविलास यादव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर मध्य विद्यालय, साहापुर से रैली को रवाना किया.
रैली में वरीय प्रेरक आशा कुमारी, प्रेरक मुकेश तांती, शिक्षा स्वयंसेवक आयशा परवीन आदि मौजूद थे. इसी तरह पंचवीर पंचायत में आयोजित रैली को प्रभारी प्रधान इमाम उद्दीन ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में प्रखंड सचिव रणवीर कुमार रमण, गजेंद्र पंडित, वरीय प्रेरक शशि कुमार राय, प्रेरक महजवी रमण, गजेंद्र पंडित, स्वयंसेवक रूखसार खातून आदि उपस्थित थे.