21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमलेबाज सरकार से रहें सतर्क : वशिष्ठ

बेगूसराय (नगर) : नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रही तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के समर्थन में सिंघौल में चुनाव सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा और पीएम मोदी को जुमलेबाज […]

बेगूसराय (नगर) : नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रही तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के समर्थन में सिंघौल में चुनाव सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा और पीएम मोदी को जुमलेबाज सरकार बताते हुए इस सरकार से सतर्क रहने की अपील लोगों से की.

सिंह ने कहा कि गंठबंधन के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर सरकार बनेगी. वहीं सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव पूर्व कहा था कि हमारी सरकार बनने पर सैनिक की एक गरदन कटने के जवाब में 15 आतंकियों को मार गिरायेंगे. इस जुमलेबाजी के अतिरिक्त उन्होंने कहा था कि काला धन भारत लायेंगे.

पीएम मोदी ने नवाजशरीफ को भारत बुला कर अपना दाना-पानी खिला कर शहीद सैनिकों का अपमान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा व नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तरह ही झूठे आश्वासन के सहारे बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाह रही है लेकिन बिहार की जनता उनके इस मंसूबे को कभी भी पूरा नहीं होने देगी. इस मौके पर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष को उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला से स्वागत किया.

सभा को पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह, प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मो संजर आलम, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, विधान पार्षद रूदल राय समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें