बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी में हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी. रिफाइनरी के मुख्य द्वार से सटे उद्यान में स्थित बापू की प्रतिमा पर कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला, महाप्रबंधक वीजे राव, उपमहाप्रबंधक पीके सिन्हा,
वरिष्ठ प्रबंधक विजय कच्छप, कॉर्पोरेट संचार अंकिता श्रीवास्तव आदि लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने और उन पर अमल करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया.
जयंती पर याद किये गये गांधी व शास्त्री : तेघड़ा. देश के दो महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.
प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में महेंद्र कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने गांधी व शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर मदन मोहन सिंह गांधी, राजीव रंजन सिंह, विभेष सिंह, रामबाबू साह आदि उपस्थित थे. वहीं जनजागरण अभियान मंच की ओर से तेघड़ा बाजार में अशोक सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षाविद् सच्चिदानंद सिंह, डॉ मो शाहिद अकबरी, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.
बीहट़ बरौनी प्रखंड के हाजीपुर पंचायत भवन, असुरारी में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले शुक्रवार को रंजू देवी स्मृति युवा क्लब, असुरारी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी.
कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीडी शर्मा ने किया.
इस मौके पर जिला समन्वयक रवींद्र मोहन, लेखापाल राजीव नंदन, अशोक सिंह, प्रभु सिंह, रामानुज सिंह आदि उपस्थित थे.
गांधी जयंती पर क्विज का आयोजन :बछवाड़ा. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र, बेगमसराय में नवसाक्षर को लेकर गांधी जयंती मनायी गयी. साक्षर महिलाओं द्वारा रंगोली, चित्रकला व खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वहीं नवसाक्षरों को केआरपी अशोक कुमार दास के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में गुलशन खातून, नूरजहां बेगम, रोशन खातून, नसीत अख्तर, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में गांधी जयंती मनायी गयी. गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय, फुलमल्लिक में मतदान के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया. मौके पर बीएलओ अजीत कुमार, वरीय प्रेरक नंददेव कुमार, प्रेरक निभा कुमारी, वार्ड सदस्य श्यामवती देवी, सुनैना देवी, लोक शिक्षा समिति के सचिव रणवीर कुमार रमण, प्रभारी प्रधानाध्यापिका धर्मशील देवी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर मणिमाला, सुमन कुमार, गजेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे.