छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली
Advertisement
वोटरों को जगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया
छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली साहेबपुरकमाल/नावकोठी : विधानसभा चुनाव 2015 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्विप कार्यक्रम में तहत जौहरी लाल उच्च विद्यालय में रविवार को प्रभातफेरी सह रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका डॉ स्वर्णिमा कुमारी ने किया. रैली में शामिल विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाता […]
साहेबपुरकमाल/नावकोठी : विधानसभा चुनाव 2015 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्विप कार्यक्रम में तहत जौहरी लाल उच्च विद्यालय में रविवार को प्रभातफेरी सह रैली निकाली गयी.
रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका डॉ स्वर्णिमा कुमारी ने किया. रैली में शामिल विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया और मतदाता को भयमुक्त होकर बगैर किसी लोभ या प्रलोभन के 12 अक्तूबर को अपने-अपने बूथों पर मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया.
प्रधानाध्यापिका डॉ स्वर्णिमा कुमारी भी छात्रों को अपने-अपने गांव में एक-एक मतदाता को अवश्य मतदान करने के लिए मोटीवेट करने को कहा. हालांकि विद्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर छात्रों के बीच निबंध, क्विज, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर पूर्व प्रभारी रामरतन यादव, मनोहर यादव, कविता कुमारी, राजीव कुमार, लक्ष्मण कुमार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, धर्मदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार साक्षरता कार्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर साक्षर भारत मिशन तथा अक्षर आंचल कार्यक्रम से जुड़े वरीय प्रेरक, प्रेरक, टोलासेवकों और शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक हुई. अध्यक्षता राजेश कुमार ने की.
मौके पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर केआरपी जूबी कुमारी, हरिनंदन महतो, आनंदी पासवान, श्रीकृष्ण रजक, सुजीत कुमार, मो खालिद आदि उपस्थित थे.
गढ़पुरा. बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए रविवार को स्कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय, गढ़पुरा के प्रांगण से प्रधानाध्यापक देवेंद्र पासवान की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों के साथ जागरूकता रैली में भाग लिया. इस दौरान गढ़पुरा बाजार होते हरिगिरिधाम परिसर तक रैली निकाली गयी.
चेरियाबरियारपुर संवाददाता के अनुसार रविवार को विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिव शिव कुमार महतो के नेतृत्व में बसही गांव के विभिन्न गली मुहल्लों से होते हुए सकरौली गांव तक गयी. उक्त रैली में जीविका की सीएस शांति देवी, राजकुमारी देवी, यशोदा देवी, मुन्नी कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया.
वहीं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मेहदाशाहपुर से प्रभारी प्रधानाध्यापक मो इफ्तेखार आलम के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल बच्चों के द्वारा जो बेचे दारू साड़ी नोट, उसके कभी न देंगे वोट, वोट डालने जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं आदि नारे लगा कर मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर तालिमी मरकज स्वयंसेवक मोकर्रम अंसारी, शिक्षिका रेखा कुमारी, शांभवी चित्रांश, मो मोवशिर आलम, कुमारी अनिता आदि उपस्थित थे.
बलिया संवाददाता के अनुसार साक्षर भारत कार्यक्रम के वरीय प्रेरक, प्रेरक, टोलासेवक, तालिमी मरकज तथा जीविका पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली को एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मंसूरचक संवाददाता के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मध्य विद्यालय, समसा के प्रधान नरेशचंद्र भारती, उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय, छबिलापुर के प्रधान अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राओं ने 12 अक्तूबर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement