संवाददाता : बीहट़ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 107 वीं जयंती के अवसर पर जीरोमाइल स्थित उनकी मूर्ति पर जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला सहित अन्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन निवेदित किया गया.
मौके पर बेगूसराय डीडीसी, सिविल सर्जन, बरौनी रिफाइनरी के महाप्रबंधक, मानव संसाधन, एसएस राघव, बरौनी, रिफाइनरी के संचार प्रबंधक कॉरपोरेट पीएन झा, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ विजय कुमार तिवारी, रंगकर्मी अनिल पतंग, अमरेश शांडिल्य आदि उपस्थित थे.
राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति द्वारा बुधवार को आदर्श ग्राम सिमरिया के दिनकर स्मृति सभागार में राष्ट्रकवि की 107वीं जयंती आयोजित की गयी.
मुख्य अतिथि बरौनी’ रिफाइनरी के मानव संसाधन उपमहाप्रबंधक पीके सिन्हा, एचआर विजय कच्छप, संचार प्रबंधक पीएन सिन्हा, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा ने राष्ट्रकवि के चित्र माल्यार्पण किया एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक पीके सिन्हा ने राष्ट्रकवि की धरती को नमन करते हुए कहा कि दिनकर ने सिमरिया को साहित्य की तीर्थस्थल बना दिया.
उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है. एचआर विजय कच्छप ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रकवि के महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है. वहीं बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा ने कहा कि दिनकर बहुअायामी व्यक्तित्व के धनी थे. मौके पर दिनकर स्मृति विकास समिति द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पमाला, चादर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.
अतिथियों का स्वागत समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण प्रियदर्शी व मंच संचालन मुचकुंद मोनू ने किया. इस अवसर पर सिमरिया के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनकर की कविताओं का पाठ किया. वहीं छवि सुमन, जागृति कुमारी, मुस्कान सहित अन्य छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर लक्ष्मण देव कुमार, राजेश कुमार सिंह, मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, संजीव फिरोज, राजेंद्र राय, रामनाथ सिंह, प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह, दीनबंधु, शत्रुघ्न राय, कुलदीप सिंह यादव आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन दिनकर विकास समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार ने किया.
इसके पूर्व सिमरिया पंचायत भवन स्थित दिनकर की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया. बेगूसराय (नगर). पावर हाउस रोड स्थित कर्मशील भवन, बेगूसराय में बुधवार को राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने की.
मौके पर प्रो आनंद वर्धन ने दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिमरिया से उनका साहित्य शिखर पर सफर नयी पीढ़ी के साहित्यकारों के लिए प्रेरणास्रोत है. इस अवसर पर शिक्षिका डॉ ललिता कुमारी, पुष्कर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता प्रभुल्ल चंद्र राय, प्रो पुरुषोत्तम सिंह, शिक्षिका अनुकांक्षिणी, शबाना खातून, चंदन मिश्र आनंद ने अपने-अपने विचारों को रखा.