28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट कटने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम

बेगूसराय (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. मंगलवार की शाम भाजपा के द्वारा जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद कई दावेदारों व उनके समर्थकों में मायूसी छायी हुई है. ज्ञात हो कि पार्टी ने बेगूसराय से निवर्तमान विधायक सुरेंद्र मेहता,बखरी से रामानंद […]

बेगूसराय (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. मंगलवार की शाम भाजपा के द्वारा जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद कई दावेदारों व उनके समर्थकों में मायूसी छायी हुई है. ज्ञात हो कि पार्टी ने बेगूसराय से निवर्तमान विधायक सुरेंद्र मेहता,बखरी से रामानंद राम को पुन: टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. वहीं तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक ललन कुंवर के टिकट को काट दिया गया है.
इधर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की आस में भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी प्रबल दावेदार थे. टिकट की घोषणा के साथ ही इन दावेदारों व उनके समर्थकों में मायूसी छा गयी. इधर तेघड़ा विधानसभा से वर्तमान विधायक ललन कुंवर का टिकट काट दिये जाने से विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि कई दावेदारों के द्वारा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाने के लिए अपने-अपने समर्थकों के साथ रणनीति बनानी शुरू कर दी गयी है.
तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेत्री व टिकट की दावेदार संजू देवी के द्वारा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी में ऊठा-पटक कब शांत होगा यह तो आने वाला समय साबित करेगा. फिलहाल टिकट की घोषणा होते ही दावेदारों में हलचल तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें