27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदा वभनगामा में चीत्कार

हरपुर में मारे गये सोनू का अंतिम संस्कार बेगूसराय(नगर)/ बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर में पुलिस फायरिंग मे मारे गये सोनू का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया़. इस दौरान मृतक के गांव मैदा वभनगामा में महिलाओं के चीत्कार से पूरा इलाका दहल गया. गमगीन माहौल […]

हरपुर में मारे गये सोनू का अंतिम संस्कार
बेगूसराय(नगर)/ बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर में पुलिस फायरिंग मे मारे गये सोनू का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया़. इस दौरान मृतक के गांव मैदा वभनगामा में महिलाओं के चीत्कार से पूरा इलाका दहल गया. गमगीन माहौल के बीच सोनू की अरथी निकली.
जैसे ही सोनू का शव उसके घर तक पहुंचा कि परिजनों की चीख-पुकार से पूरा वातावरण रुंआसा हो गया. ग्रामीणों ने अश्रुपूरित नयनों से सिमरिया गंगा घाट में सोनू को आखिरी विदाई दी. इससे पहले पुलिस ने सोनू के शव का बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया. गांव वालों की मानें तोसोमवार रात की घटना पुलिसकर्मियों की विफलता को दर्शाता है. सूझ-बूझ से काम लेने पर हादसे को टाला जा सकता था.
ट्रकचालक व खलासी को समय रहते अगर बरौनी या मुख्यालय भेज दिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. बताया गया कि हादसे में दो लोगों की मौत से उग्र ग्रामीणों को ट्रकचालक और खलासी के पिकेट में बंद रहने की सूचना मिलने पर वे और उत्तेजित हो गये. जिसके बाद मैदा वभनगामा से बड़ी संख्या में लोग सड़क जाम करने पहुंचे और पुलिस से ट्रक के चालक व खलासी को सौंपने की बात कहीं.
पिकेट में तोड़-फोड़, आगजनी और रायफल को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद असुरक्षित पुलिसवालों ने फायरिंग की. पुलिस की गोली स्थानीय युवक सोनू के माथे में लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया. इसके बाद एक बार फिर से लोगों आक्रोश भड़का और वे पथराव, आगजनी और मारपीट पर उतारु हो गये. पिटाई से होमगार्ड के जवान उदय झा गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि पिकेट प्रभारी शिवकांत सिंह सहित अन्य चार जवानों को भी चोटें आयीं.
मौके पर पसरा सन्नाटा… : हरपुर में पुलिस फायरिंग के बाद मंगलवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सोमवार देर रात घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में एएसपी कुमार मयंक,सदर डीएसपी राजेश कुमार,सदर एसडीओ विनय कुमार, तेघड़ा एसडीपीओ सहित बरौनी, एफसीआई, नगर, रतनपुर, जीरोमाइल, एफसीआई, बरौनी रिफाइनरी समेत अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. पूरे क्षेत्र को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई … …:एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोग चालक व खलासी को भीड़ को सौंपने की बात कह रहे थे.
इस क्रम में पुलिस ने दोनों की जान बचाने की खातिर आक्रोशित लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की. पथराव एवं आगजनी के बाद पुलिस के जवान ने पुलिस सहायता केंद्र की खिड़की से हवा में फायरिंग करने की नीयत से गोली चलायी.
जो सोनू को लग गयी और उसकी मौत हो गयी. प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें