बेगूसराय (नगर) .अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ ही नम आंखों से मां दुर्गा को भावभीनी बिदाई मंगलवार को दी गयी. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. प्रतिमा विसजर्न को लेकर पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जिलाधिकारी मनोज कुमार, एएसपी अजीत कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, सदर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र मिश्र समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद थे. प्रतिमा विसजर्न को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही रू ट चार्ट निर्धारित कर दिया गया था. प्रतिमा को मेन रोड में प्रवेश करा कर बारी-बारी से शहर के बड़ी पोखड़ में लाया जा रहा था. यहां हजारों की संख्या में खड़े माता के भक्त मां की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे. बड़ी पोखड़ में रोशनी के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. पानी के अंदर नौका व गोताखोरों को भी तैनात किया गया था. सबसे पहले बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमा को मेन मार्केट होते हुए भक्तों के जयकारे के बीच बड़ी पोखड़ में विसजिर्त किया गया.
उमड़ा जनसैलाब
मां का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. शुरू से ही परंपरा रही है कि सबसे पहले बड़ी मां दुर्गा को विसजर्न के लिए ले जाया जाता है. मंदिर से लेकर बड़ी पोखड़ तक माता के भक्त इन्हें अपने हाथों पर उठा कर ले जाते हैं. प्रतिमा को हाथ लगाने के लिए भक्तों की कतार लगी रहती है. विसजर्न के दौरान कलाकारों का जत्था पारंपरिक गीतों को गाते हुए पोखड़ तक पहुंचता है. जगह-जगह मां की पूजा होती है. महिलाएं समदन गाकर मां को अंतिम विदाई देती हैं. इसके बाद अलग-अलग नंबरों से मां दुर्गा की प्रतिमा को भक्तों के जयकारों के बीच विसजर्न किया जाता है. प्रतिमा विसजर्न को लेकर शहर के पटेल चौक से लेकर नगर थाना, कचहरी रोड होते हुए सड़क के दोनों किनारे हजारों मां के भक्त मां की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर मां की पूजा करते हैं और पूरे वर्ष अपने परिवार की सुख-शांति की कामना के लिए मन्नतें मांगते हैं.
बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों शामिल
दिन के 12 बजे से मां की प्रतिमा का विसजर्न के लिए निकलना शुरू हुआ. बैंड-बाजे के साथ झूमते मां के हजारों भक्त प्रतिमा विसजर्न में शरीक हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर शहर के बिहारी लाल दुर्गा स्थान, बड़ी पोखड़ स्थित दुर्गा मंडप में स्थापित मां की प्रतिमाओं का लोगों ने मंगलवार को भी दर्शन कर पूजा अर्चना की. विसजर्न के दौरान डॉ संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा मां के भक्तों के लिए नि:शुल्क स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया गया था. प्रत्येक वर्ष डॉ अग्रवाल द्वारा दुर्गापूजा के मौके पर मां के भक्तों के लिए नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाती है. बेगूसराय (सदर) संवाददाता के अनुसार, सदर प्रखंड अंतर्गत लाखो पंचायत में दुर्गा मां की प्रतिमा का विसजर्न शांतिपूर्ण रहा. बेमौसम हुई वर्षा एवं तेज हवा के कारण दुर्गापूजा समिति के सदस्यों को इस बार पूजा में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. गढ़पुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सोमवार की देर रात विसजर्न कड़ी चौकसी के बीच कर दिया गया. मौसम के बदलते मिजाज को लेकर सभी पूजा समितियों ने प्रतिमा का विसजर्न निर्धारित समय पर किया. रावण का पुतला हरिगिरि धाम में किसी तरह से फूंका गया. मौसम की मार पुतला दहन पर पड़ी. पुतले को जमीन पर लिटा कर ही आग लगा दी गयी.
मशक्कत के बाद हुआ रावणदहन
बखरी (बेगूसराय) . विजयादशमी की देर शाम काफी मशक्कत के बाद रावण वध सोमवार को किया गया. वैष्णवी दुर्गा मंदिर कमेटी के सुरेंद्र राय ने बताया कि खराब मौसम का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा. लेकिन, मौसम की मेहरबानी रावण पर बनी थी. कमेटी के सदस्य रामप्रवेश महतो ने बताया कि पारंपरिक रूप से प्रत्येक वर्ष नवमी के दिन होनेवाले रावण वध के लिए एसपी हरप्रीत कौर द्वारा तिथि सुनिश्चित थी. लेकिन, खराब मौसम के कारण उनके नहीं आने पर अगले दिन दसवीं के दिन पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय द्वारा रावण वध काफी मशक्कत के बाद किया जा सका.