11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर में वृद्धि से कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में

बेगूसराय/मटिहानी : गंगा के जल स्तर में अचानक उफान आ जाने से जिले के मटिहानी एवं शाम्हों प्रखंडों का पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है. किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी मकई समेत अन्य फसलें गंगा के पानी में डूब गयी हैं. कई क्षेत्रों में आवागमन भी बाधित हो गया है. बाढ़ […]

बेगूसराय/मटिहानी : गंगा के जल स्तर में अचानक उफान आ जाने से जिले के मटिहानी एवं शाम्हों प्रखंडों का पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है. किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी मकई समेत अन्य फसलें गंगा के पानी में डूब गयी हैं.
कई क्षेत्रों में आवागमन भी बाधित हो गया है. बाढ़ आने से कई क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत है. पानी में लगातार वृद्धि होने से सबसे अधिक संकट पशुओं के समक्ष पैदा हो गयी है.
सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे लोग
मटिहानी एवं शाम्हों के गंगा तटीय इलाके में रहनेवाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का कार्य शुरू कर दिया है.
बाढ़ग्रस्त इलाके में जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त संख्या में नाव एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग शुरू हो गयी है.
पूरा शाम्हो प्रखंड बाढ़ की चपेट में
गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि व उफान आने से जिले की मात्र तीन पंचायतोंवाला शाम्हों प्रखंड का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है.
शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा, टोटहा, सिसबन्नी, अकहा-कुरहा,अकबरपुर चालीस,तिलाठी समेत अन्य कई भागों में गंगा का पानी फैल गया है. नतीजा है कि इन क्षेत्रों में मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है.
मटिहानी के दर्जनों गांवों में घुसा पानी
गंगा के जल स्तर में वृद्धि से मटिहानी के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों में दहशत है.
प्रखंड क्षेत्र के गोरगामा, मथार, कासिमपुर, महेंद्रपुर, चाक, सिहमा, लवहरचक, महाजी, भवानंदपुर, रामनगर, सीतारामपुर, चकबल्ली क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इन इलाकों में खेतों में लगी फसल डूब चुकी है. पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष परितोष कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश, माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह, भाकपा नेता आनंद प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की रफ्तार से बाढ़ के पानी में वृद्धि हुई तो पिछले साल की तरह बाढ़ की विभिषिका लोगों को ङोलनी पड़ेगी. नेताओं ने जिला प्रशासन से बाढ़ को देखते हुए राहत सामग्री व नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
पानी में वृद्धि जारी रही तो कई घर होंगे जलमग्‍न
गंगा के जल स्तर में वृद्धि का यह सिलसिला अगले एक-दो दिन तक जारी रहा तो इन इलाकों के कई घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है. इससे लोगों में दहशत है.
इन इलाकों में लोग रात भर जग कर सुबह कर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी पशुओं के समक्ष आ गयी है. गंगा के पानी में पशुचारा डूब जाने के कारण पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाके में मात्र नाव ही सहारा है.
ऐसे में जिला प्रशासन या प्रखंड प्रशासन के द्वारा इन क्षेत्रों में अब तक नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शाम्हो प्रखंड में पर्याप्त मात्र में नाव व राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें