नीमाचांदपुरा : सिंघौल ओपी क्षेत्र स्थित रचियाही-उलाव पथ पर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बंधन फाइसेंस कंपनी के जेसीओ (जूनियर क्रेडिट ऑफिसर) से 70 हजार रुपये छीन लिये. घटना गुरुवार की है. बताया जाता है कि उक्त कर्मी रचियाही मोहल्ले से राशि कलेक्शन कर साइकिल से बेगूसराय जा रहा था.
इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी सुनसान रास्ते पर उसे घेर कर 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पीड़ित कर्मचारी नवगछिया निवासी अरुण कुमार ने सिंघौल ओपी में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि जिले में लूट व छिनतई की घटनाओं में वृद्धि होने से लोगों में दहशत का माहौल है. विदित हो कि एक पखवारा पूर्व गढ़पुरा में अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से लाखों रुपये लूट लिये थे. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की सुस्ती के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इसका परिणाम यह है कि आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रही है, जिससे लोगों की नींद हराम होती जा रही है.